कोलंबो, 2 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका की पुलिस ने न्यायालय परिसर में हथियार मिलने के संबंध में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि आपारधिक जांच विभाग (सीआईडी) इस मामले की जांच कर रही है और हथियारों पर पाई गई उंगलियों के निशान के जरिए संदिग्धों को पकड़ने के लिए फोरेंसिक जांच भी हो रही है।
माउंट लवीनिया मजिस्ट्रेट कोर्ट में नियमित तलाशी अभियान के दौरान गोलियों से भरी पिस्तौल और रिवॉल्वर बरामद होने के बाद बुधवार को न्यायालय की कार्यवाही रद्द कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक, हमले को अंजाम देने के लिए हथियार परिसर में लाए गए थे।
कलुतारा न्यायालय परिसर के पास सोमवार को कैदियों की बस पर एक अज्ञात समूह द्वारा अंधाधुंध गोलियां बरसाने से अंडरवर्ल्ड सरगना अनुरा उदयाशांता सहित सात लोग मारे गए थे।