नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) सोमवार को पेश करेगी, जो बुधवार को बंद हो जाएगी। इसके लिए प्राइस बैंड 324 रुपये से 333 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी पूंजी जुटाने के लिए विक्रय शेयरधारकों (‘ऑफर फॉर सेल’) द्वारा 10 रुपये (‘इक्विटी शेयर’) सममूल्य के 26,58,518 इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें 400 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम (फ्रेश इश्यू) के प्रीमियम (‘ऑफर’) शामिल हैं। एंकर निवेशक निर्गम खुलने की तिथि यानी शुक्रवार से एक कामकाजी दिन पहले बोली लगा सकते हैं। बिड्स न्यूनतम 45 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 45 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं।
एंकर निवेशकों को छोड़कर सभी निवेशकों को इसमें हिस्सा लेने के लिए एप्लीकेशन सपोर्टेड बाइ ब्लॉक्ड अमाउंट (‘एएसबीए’) प्रोसेस का उपयोग करना अनिवार्य है। उन्हें अपने संबंधित बैंक खाते की विस्तृत जानकारी मुहैया करानी होगी, जिसे इस निर्गम में प्रतिभागिता के लिए सेल्फ सर्टिफाएड सिंडीकेट बैंक्स (‘एससीएसबी’) द्वारा ब्लॉक किया जाएगा। एंकर निवेशकों को एएसबीए प्रोसेस के जरिये एंकर निवेशक हिस्से में हिस्सा लेने की मजूंरी नहीं है।
कंपनी ने बताया कि 22 फरवरी 2017 की तिथि वाले रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के जरिये पेश किये जाने वाले शेयर बीएसई एवं एनएसई में सूचीबद्ध होना प्रस्तावित है।