कुआलालंपुर, 2 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए एक उत्तर कोरियाई व्यक्ति को शुक्रवार को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया जाएगा।
मलेशिया के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद अपांदी अली ने कहा कि री जोंग जोल पर आरोप लगाने के लिए उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले, इसलिए उसे रिहा कर दिया जाएगा।
सीएनएन की गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिहाई के बाद री को उत्तर कोरिया वापस भेज दिया जाएगा, क्योंकि उसके पास वैध यात्रा दस्तावेज नहीं हैं।
इंडोनेशिया की सीती एसयाह (25) तथा वियतनाम की दोआन थी हुओंग पर 13 फरवरी को कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम के चेहरे पर कथित तौर पर घातक रसायन वीएक्स नर्व एजेंट को छिड़कने को लेकर हत्या का आरोप लगाया गया। किम मकाऊ जाने के लिए विमान का इंतजार कर रहे थे।
मामले में हिरासत में लिया गया री एकमात्र उत्तर कोरियाई था। जांचकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के चार संदिग्धों का नाम लिया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि घटना के बाद वे स्वदेश भाग निकले।
दक्षिण कोरिया ने प्योंगयांग पर महिलाओं को भाड़े पर लेकर किम की हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी महिलाओं ने कहा है कि उन्हें लगा कि वे एक प्रैंक का हिस्सा थीं।
वहीं, उत्तर कोरिया ने आरोपों को दृढ़ता से नकारा और सरकारी मीडिया ने उत्तर कोरिया में सामाजिक तंत्र को बिगाड़ने के लिए सियोल तथा वाशिंगटन पर राजनीतिक तौर पर झूठे इल्जाम लगाने का आरोप लगाया।