नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के आंकड़ों को ‘हेराफेरी’ वाला आंकड़ा बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ‘जुमला और गलत जानकारी’ देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पहचान’ बन गई है।
नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के आंकड़ों को ‘हेराफेरी’ वाला आंकड़ा बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ‘जुमला और गलत जानकारी’ देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘पहचान’ बन गई है।
पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार के विकास की कहानी के हिस्से के रूप में अधिक कर संग्रह का हवाला देती है, जबकि उसने गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी और रोजगार के अवसर पैदा करने में नाकाम रही।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “जबरदस्त झूठ, जुमला और गलत सूचना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान बन गई है। सच्चाई यह है कि मोदी जी कभी सच नहीं बोलते हैं।”
सुरजेवाला ने कहा, “हेड़ाफेरी वाले आंकड़े जारी कर वे अर्थशास्त्रियों पर निशाना साध रहे हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दानव को लेकर सच बात कही थी। लेकिन क्या वह यह भूल गए कि नकली आंकड़े कभी सच्चाई को छुपा नहीं सकते।
सुरजेवाला ने कहा, “असली सच्चाई यह है कि अर्थव्यवस्था के विकास का सबसे अच्छा संकेत नौकरियों का सृजन है। मोदी जी ने एक साल में दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन श्रम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि केवल एक लाख 35 हजार नौकरियों का सृजन किया गया है। यह नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था की विफलता को दिखाता है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि सकल मूल्य संवर्धन (जीवीए) अर्थव्यवस्था के विकास का सबसे अच्छा संकेतक है। “सीएसओ (केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय) के आंकड़ों के अनुसार है कि जीवीए 6.6 फीसदी रही है। मोदी जी और जेटली जी (वित्त मंत्री अरुण जेटली) ने अप्रत्यक्ष कर संग्रह जो कि पेट्रो कर, उत्पाद शुल्क और सेवा कर से एकत्र किया है, उसके आंकड़ों जो करीब 2 लाख 50 हजार रुपये है, उसे भी मिला दिया है और अधिक कर संग्रहण का दावा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “वे दावा कर रहे हैं कि आम लोगों से ज्यादा कर इकट्ठा किया गया और इसे विकास की कहानी बता रहे हैं। यह अर्थव्यवस्था का नजदीकी नजर कमजोर होना है।”