नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि ताज मानसिह होटल की खुली नीलामी होगी। इसका फैसला नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के साथ एक बैठक में लिया गया।
केजरीवाल ने इस फैसले की जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी। साथ ही यह भी कहा कि बैठक में ली मेरिडियन होटल के लाइसेंस को भी रद्द करने का फैसला लिया गया।
केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, “आज एनडीएमसी की बैठक में ताज मानसिंह होटल की खुली नीलामी व ली मेरिडियन होटल का लाइसेंस रद्द किए जाने के निर्णय लिए गए।”
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल 27 अक्टूबर को नई दिल्ली नगरपालिकापरिषद (एनडीएमसी) द्वारा इस संपत्ति की नीलामी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। याचिका होटल का संचालन करने वाले टाटा समूह की इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दी थी।