नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों की गुरुवार को कड़ी निंदा की। इन हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम काबुल में एक मार्च को हुए दोहरे आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।”
एक बयान में कहा गया, “हम जीवन और संपत्ति के नुकसान पर अफगानिस्तान सरकार और लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।”
भारत घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।
अफगानिस्तान की राजधानी में दो सुरक्षा परिसरों में हुए तालिबान आत्मघाती विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई।
पहले हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी और 43 लोग घायल हुए व दूसरे हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था।