माउंट माउंगानई, 2 मार्च (आईएएनएस)। एलेक्स ब्लैकवेल (65) और सलामी बल्लेबाजी बेथ मूनी (57) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में चार विकेट से हरा दिया।
द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में जीत के साथ आस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है।
अब श्रृंखला के विजेता का फैसला रविवार को इसी मैदान पर होने वाले आखिरी मुकाबले में होगा।
किवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में एमी सैटरथ्वेट की 85 रनों की पारी की मदद से आठ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए, जवाब में आस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में छह विकेट पर 256 रन बना जीत हासिल कर ली।
सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन (17) के सातवें ओवर में 22 रनों के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद मूनी ने आस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके से उबारा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान मेग लैनिग (44) के साथ 87 रन जोड़े।
किवी टीम की लेग स्पिनर एमीलिया केर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया था। केर ने 21वें ओवर की चौथी गेंद पर लैनिग को अर्धशतक पूरा करने से रोका, फिर अगली ही गेंद पर एल्सी विलानी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। यह दोनों विकेट 109 के कुल स्कोर पर गिरे।
छह ओवर बाद मूनी भी 138 रनों कुल स्कोर पर आउट हो गईं। उन्होंने अपनी 64 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए।
लेकिन इल्सी हेली (36) और ब्लैकवेल ने पांचवें विकेट के लिए 85 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया। इन दोनों के आउट होने के बाद जेस जोनसन (नाबाद 19) और एश्ले गार्डनर (नाबाद 12) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
ब्लैकवेल ने 74 गेंदों में आठ चौके लगाए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 15 के कुल स्कोर पर राचेल प्रीस्ट (5) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान सूजी बेट्स (35) ने सैटरथ्वेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। कप्तान के जाने के बाद एमी ने तीसरे विकेट के लिए कैटी मार्टिन (43) के साथ 87 रन जोड़े। अंत में कैटी पर्किं स ने 38 रनों की पारी खेल टीम को 253 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
सैटरथ्वेट लगातार पांचवां शतक लगाने का कारनामा नहीं कर सकीं। पिछले मैच में उन्होंने लगातार चौथा एकदिवसीय शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान रचा था।