भोपाल : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने बताया कि 9 मार्च 2014 रविवार के दिन मतदाता दिवस के तौर से काम करते हुए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक अपने-अपने बूथ बैठकर काम करेंगे। इस संबंध में सभी बूथ लेवल आफीसर्स को निर्देश दे दिए गए हैं।
बनेंगी सूचियां
बूथ लेवल आफीसर्स मतदान केन्द्र पर उनके क्षेत्र के ऐसे सभी मतदाताओं की सूचियां तैयार करेंगे जो अब उस क्षेत्र से अनुपस्थित हैं या अब वहां नहीं रहते अथवा जो क्षेत्र छोड़ गए हैं या मृत हो गए हैं। जिन भी मतदाताओं का नाम निरसन किया जायेगा उनके घर घर जाकर बूथ लेवल आफीसर्स इस बात की तस्दीक करेंगे कि अब संबंधित मतदाता उस क्षेत्र में निवास नहीं करता या वहां नहीं है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्य को पूरी संजीदगी के साथ करने की ताकीद की है और यह भी कहा है कि वे स्वयं भी इस दिन पूरे क्षेत्र की निगरानी करेंगे।