अनिल सिंह (धर्मपथ-भोपाल)— कॉंग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव काम करने के मूड में दिख रहे हैं,IT सेल और प्रवक्ताओं की बैठक जो बहुत काम नोटिस पर आहूत हुई को संबोधित करते हुए वे बोले की हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं की आप आपसी समन्वय बनाएं और अपने जिलों की सूचनाएं मुख्यालय को दें ताकि विपक्ष के विरोध में आवाज उठाई जा सके .
सोशल मीडिया से जुड़ने को कहा
अरुण यादव ने सभी को सोशल मीडिया से जुड़ने को कहा और अपना मोबाइल नंबर और ई-मैल पता भी सभी को लिखवाया.उन्होने कहा की सभी मुख्यालय के IT सेल से जुड़ जाएं और कार्य करें.