तिरुपति, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को पांच करोड़ रुपये के सोने के गहने चढ़ाए।
राव ने तेलंगाना को एक अलग राज्य बनाने के लिए चलाए गए आंदोलन के दौरान भगवान को सोने के गहने चढ़ाने की मन्नत मांगी थी।
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद राव ने परिवार, मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में यह भेंट चढ़ाई।
केसीआर ने सबसे पहले मंदिर में भगवान के दर्शन किए और उसके बाद रीति-रिवाजों के साथ पूजा की।
वह मंदिर में 18.85 किलोग्राम के सोने के गहने मंदिर अधिकारियों को सौंपने के लिए एक विशेष विमान से यहां पहुंचे थे।
पूजा के बाद राव ने मीडिया से कहा कि उन्होंने दोनों तेलुगू राज्यों के लोगों की समृद्धि की कामना की है। उन्होंने आंध्र प्रदेश व तेलंगाना दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बने रहने की उम्मीद जताई।
केसीआर ने मंदिर के अधिकारियों को हैदराबाद में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के निर्माण के लिए उनकी योजनाओं में मदद देने का वादा किया।
इसके बाद वह पद्मावती मंदिर के लिए निकल गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद देवी को 45,000 रुपये की सोने की नथ चढ़ाई।