भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस 22 फरवरी को विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ और प्रमुख नेताओं की मौजूदगी रहेगी। पार्टी ने इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दावा किया है, वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के परिवार द्वारा नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन, जासूसी कांड में भाजपा नेताओं की संलिप्तता, 2200 करोड़ रुपयों का कटनी हवालाकांड, जिसमें मुख्यमंत्री के चहेते राज्यमंत्री संजय पाठक की संलिप्तता, व्यापम के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में करोड़ों रुपये लेकर दिए गए दाखिले को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले, किसानों की दुर्दशा, दलित, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और सभी स्तर पर जारी भारी भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के आह्वान पर बुधवार को प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, इस प्रदर्शन में कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ, पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश पचौरी, सांसद कांतिलाल भूरिया और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा भी शिरकत करेंगे।
संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी एवं मुख्य प्रवक्ता मिश्रा ने बताया कि टीनशेड क्षेत्र में सभा होगी, उसके बाद पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन व घेराव करेंगे।
कांग्रेस के प्रदर्शन और नेताओं के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। पहले कांग्रेस के पोस्टर-बैनर को नगर निगम व पुलिस ने हटा दिया था। प्रशासन ने सभा की अनुमति भी रद्द कर दी थी।
मुख्य प्रवक्ता मिश्रा ने आईएएएनएस को बताया, “प्रशासन के प्रतिनिधि ने पार्टी दफ्तर पहुंचकर सभा का अनुमतिपत्र सौंपा है। वहीं प्रशासन की ओर से विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।