किंग्सटन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बीजिंग ओलम्पिक-2008 में चार गुणा 400 मीटर रिले रेस जीतने वाली जमैका टीम के धावक नेस्टा कार्टर ने पदक छीने जाने के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में अपील दायर की है।
उल्लेखनीय है कि बीजिंग ओलम्पिक रिले रेस में स्वर्ण पदक जीतने वाली जमैका टीम के खिलाड़ियों से उनके पदक छीन लिए गए हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल टीम के सभी एथलीटों के डोपिंग नमूनों की फिर से हुई जांच का परिणाम पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उनसे पदक छीन लिए गए। इस टीम में विश्व के सर्वश्रेष्ठ धावक उसेन बोल्ट और नेस्टा के साथ-साथ मिशेल फ्राटेर और असाफा पोवेल भी शामिल थे।
जमैका के 31 वर्षीय धावक के वकील ने कहा कि नेस्टा को अब खेल पंचाट न्यायालय में मामले की सुनवाई का इंतजार है।
बीजिंग ड्रग टेस्ट के परिणामों के पॉजिटिव होने की जानकारी इस साल जनवरी में मिली थी। इस पर बोल्ट ने कहा था, “स्वयं के जीते हुए पदकों में से एक को भी वापस करना बहुत मुश्किल होगा। हालांकि, मैंने अपने करियर में जो भी उपलब्धि हासिल की है, उसमें कुछ बदलाव नहीं होगा।”
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने पिछले साल चुने हुए 454 डोपिंग नमूनों की फिर से जांच की थी, जिसमें नेस्टा का डोपिंग नमूना भी शामिल था।