हालांकि, बाद में उन्होंने बुधवार को ट्विटर अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को हटा लिया। लेकिन, तब तक उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। उन्होंने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि वह मायावती की जगह नमो (नरेंद्र मोदी) लिखना चाह रहे थे।
स्वामी ने अपनी इस गलती के लिए खेद भी प्रकट किया। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर किए गए मेरे ट्वीट में मैं नमो लिखना चाह रहा था, लेकिन गलती से मायावती लिख गया। गलती के लिए खेद है।”
उप्र चुनाव में मायावती की जीत की भविष्यवाणी वाला सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर वायरल हो गया। कई ट्विटर उपयोगकर्ता स्वामी के इस ट्वीट से काफी हैरान भी दिखे। कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने तो कहा कि स्वामी भाजपा में रहने लायक नहीं हैं।