लंदन, 16 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले सप्ताह एलिस्टर कुक के इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद जोए रूट को टीम की कमान सौंपी गई। उनके साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को उप-कप्तान निुयक्त किया गया था।
ऐसे में यह जाहिर था कि अगर भविष्य में रूट कारणवश कोई मैच या श्रृंखला नहीं खेल पाते हैं तो स्टोक्स उनकी जगह टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन टीम के निदेशक एंड्रय स्ट्रॉस ने बुधवार को कहा है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि स्टोक्स, रूट की गैरमौजूदगी में स्टोक्स को कप्तान बनाया जाए।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्ट्रॉस के हवाले से लिखा है, “स्टोक्स को उप-कप्तान बनाए जाने का मतलब यह नहीं है कि वह भविष्य में टीम की कप्तानी करेंगे। हमने उन्हें कप्तान इसलिए बनाया है क्योंकि हमें देखना था कि हमें उप-कप्तान में क्या चाहिए ? और कौन रूट का साथ दे सकता है।”
स्ट्रॉस ने कहा, “स्टोक्स इस पद के लिए हमारे हिसाब से सबसे उपयुक्त सदस्य थे। उन्होंने पिछले कुछ वर्षो में उन्होंने अपने आप में अच्छा विकास किया है। इसलिए दूसरे विकल्प के लिए वह सही हैं।”
उन्होंने कहा, “लेकिन जैसे रूट उप-कप्तान बनने के बाद कप्तान बने ऐसा स्टोक्स के मामले में नहीं है। यह जरूरी नहीं है कि वह भविष्य में टीम की बागडोर संभालेंगे। मेरे लिए यह कहना सही नहीं होगा कि स्टोक्स भविष्य में कप्तानी करेंगे।”