कोलकाता, 16 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अस्पताल में एक मरीज की मौत को बाद तोड़फोड़ की घटना हुई।
इकबालपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “कलकत्ता मेडिकल रिसर्च सेंटर (सीएमआरआई) में तोड़फोड़ करने के आरोप में राकेश धानुक, शेख सोनी और जियाउद्दीन शेख को बुधवार रात कोलकाता के मोमिनुपुर-एकबालपुर क्षेत्र में उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार किया गया।”
अधिकारी ने कहा, “अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद तीनों आरोपियों की पहचान की गई। इन तीनों पर आईपीसी की धारा के तहत कई आरोप दर्ज किए गए हैं। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।”
उल्लेखनीय है कि करीब 10 लोगों के एक समूह ने सीएमआरआई अस्पताल पर बुधवार की सुबह अचानक हमला शुरू कर दिया। उन्होंने धातु की छड़ से अस्पताल का मुख्य द्वार तोड़ा और परिसर में भी तोड़फोड़ की। यह सब दिल का दौरा पड़ने से एक किशोरी की मौत के बाद हुआ।
अस्पताल में अचानक घुसे इन लोगों ने दरवाजे पर खड़े सुरक्षा कर्मी के साथ भी मार-पीट की।