नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रम में न तो उसकी कोई भूमिका है और न ही केंद्र सरकार की। पार्टी ने इस मामले में विपक्ष के आरोपों को ‘आधारहीन’ बताया।
नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रम में न तो उसकी कोई भूमिका है और न ही केंद्र सरकार की। पार्टी ने इस मामले में विपक्ष के आरोपों को ‘आधारहीन’ बताया।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और वरिष्ठ भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक मामले में भाजपा या केंद्र की कोई भूमिका नहीं है।
नायडू ने कहा, “तमिलनाडु में हम कोई भूमिका अदा नहीं कर रहे हैं। भाजपा का वहां कोई हित नहीं है।”
भाजपा महासचिव राम माधव ने भी यही बात कही।
माधव ने कहा, “यह कहना कि भाजपा या केंद्र सरकार का कोई हाथ (तमिलनाडु के राजनीतिक हालात में) है, पूरी तरह झूठ और आधारहीन है।”
विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्यपाल सी. विद्यासागर राव को मामले में कोई ठोस निर्णय लेने से रोककर तमिलनाडु की राजनीति में दखल दे रही है।
माधव ने कहा कि राज्यपाल पर उंगली उठाना सही नहीं है। राज्यपाल अपने सामने मौजूद सभी हालात का अध्ययन करने के बाद ही कोई निर्णय ले सकते हैं।