Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पीडीएस के नाम पर भाजपाईयों के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » प्रशासन » पीडीएस के नाम पर भाजपाईयों के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी

पीडीएस के नाम पर भाजपाईयों के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी

banner3झाबुआ(अनिल श्रीवास्तव)  –भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के संरक्षण के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्यकीदुकानों पर गा्रमीण जनों का जमकर शोषण होरहा है । कालाबाजारी पूरी तरह हावी है तथा सेल्समेनों की दादागिरी के चलते गा्रमीणों को सरकार की योजनाओं के नाम पर लूटाजारहा है। उचित मूल्य की दुकानों से गेहू, चांवल, शक्कर एवं केरोसिन की धडल्ले सेकालाबाजारी करके सेल्समेन, विभागीय अधिकारी एवं सत्ताधारीपक्ष के नेतागण अपनी जेबे भरने का काम कर रहे है । उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया , हेमचंद डामोर एवं बंटू अग्निहोत्री ने संयुक्त विज्ञाप्ति जारी कर लगाया है । सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि एक रूपये किलो के मान से बीपीएल परिवारो को 33 किलों की जगह मात्र 10 किलों गेहू एवं 4 किलो की जगह 2 किलो चांवल तथा डेढ किलो शक्कर की जगह मात्र 500 गा्रम शक्कर तथा 5 लिटर केरोसिन की जगह 1 लिटर केरोसिन मिल रहा है । गेहू एवं चावंल इतना अधिक घटिया किस्म का होता है कि उसे खाया भी नही जा सकता हे । सेल्समेनों द्वारा एपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को भी इसी तरह कम सामान देकर बडीमात्रा में जिंस एवं केरोसिन की कालाबाजारी की जारही है । उन्होने बताया कि सेल्समेन एक तरफ केरोसीन नही होने का कारण बता कर गा्रमीणों को भ्रमित करते है वही दुसरी तरफ सैकडो लिटर केरोसिन भाजपा के दलाल दुकानों से उठा कर काला बाजारी कर रही है । उन्होने  आरोप लगाया कि गा्रमीणों से 10 किलो चांवल जो 10 रूपये मे मिलता है उनसे 150 रू. तक वसूले जारहे हे ।  मुख्यमंत्री की योजना का प्रचार-प्रसार करके जिले के आदिवासियों को भ्रमित  करने तथा उनका षोषण करने में कोइ्र भी कसर बाकी नही रख रहे है । कई गा्रमीणों ने स्वयं आकर बताया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर उन्हे पूरा राषन देने में मनाही कर दी जाती है । दुकाने भी सप्ताह में दो दिन की बजाय एक ही दिन कई स्थानों पर खोली जा रही हैऔर गा्रमीणों के हक्क पर डाका डाला  जाता है । जहां दुकाने खोली जाती हे वहां भी दोपहर के बाद बंद कर दी जाती है । कलावती ने जिला प्रषासन को चेतावनी दी है कि पूरे अंचल में पीडीएस के तहत उचित मूल्य की दुकानों पर यदि गा्रमीणों को पूरा राषन नही दिया गया तो हमारे पासआन्दोलन के अलावा कोइ्र रास्ता नही बचेगा । ऐसे सेल्समेनों की उच्चस्तरीय जांचकरवा कर इमानदार सेल्समेनों को पदस्थ करने तथा भ्रष्ट सेल्समेनों पर कार्यवाही करने की मांग भी कलावती ने की है।

पीडीएस के नाम पर भाजपाईयों के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी Reviewed by on . झाबुआ(अनिल श्रीवास्तव)  --भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के संरक्षण के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्यकीदुकानों पर गा्रमीण जनों का जमकर शोषण ह झाबुआ(अनिल श्रीवास्तव)  --भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं के संरक्षण के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्यकीदुकानों पर गा्रमीण जनों का जमकर शोषण ह Rating:
scroll to top