Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में हादसे से बची राजधानी एक्सप्रेस

बिहार में हादसे से बची राजधानी एक्सप्रेस

खगड़िया, 8 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा रेल पटरी टूटी होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देने से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।

पुलिस के अनुसार, बरौनी-कटिहार रेलखंड पर खगड़िया जिले के बख्तियारपुर गांव के पास लोगों ने सुबह टूटी रेल पटरी देखी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मानसी रेल पुलिस और अन्य रेलवे अधिकारियों को दी।

मानसी रेल थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस सूचना के बाद रेलवे के अधिकारियों और पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और टूटी पटरी के स्थान पर ‘जंबो फिशप्लेट’ लगाकर राजधानी एक्सप्रेस को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुमार ने बताया कि इस दौरान नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस आधे घंटे तक मानसी रेलवे स्टेशन पर और उसके बाद 10 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही।

बिहार में हादसे से बची राजधानी एक्सप्रेस Reviewed by on . खगड़िया, 8 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा रेल पटरी टूटी होने क खगड़िया, 8 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के गुजरने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा रेल पटरी टूटी होने क Rating:
scroll to top