मोगादिशू, 8 फरवरी (आईएएनएस)। सोमालिया में बुधवार को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। मोगादिशू हवाईअड्डे से आने और जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री अली अहमद जामा ने सुरक्षा एजेंसियों को चुनाव के दौरान उड़ानें स्थगित करने और यातायात के संचालन पर रोक लगाए जाने संबंधी सूचना दी।
अहमद ने कहा, “हमने परिवहन एजेंसियों को सूचित कर दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एडेन एड्डे हवाईअड्डे पर उड़ानों को स्थगित कर दिया जाएगा।”
मंत्री ने कहा कि इससे देश के अन्य स्थानीय हवाईअड्डों पर उड़ानों का संचालन प्रभावित नहीं होगा क्योंकि चुनाव राजधानी में ही हो रहा है।
मोगादिशू में मतदान समाप्त होने तक सभी प्रमुख सड़कों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
मोगादिशू के मेयर यूसुफ हुसैन जिमेल ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
सोमालिया आतंकवादी संगठन अल शबाब के निशाने पर है, इसलिए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
अल शबाब ने चुनाव के दौरान हमले की धमकी दी है।