Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘शिवा’ की यादों में खोए रामगोपाल, नागार्जुन

‘शिवा’ की यादों में खोए रामगोपाल, नागार्जुन

चेन्नई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। 1989 की तेलुगू फिल्म ‘शिवा’ के निर्देशक राम गोपाल वर्मा और अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन फिल्म के सेट की पुरानी तस्वीर देखकर यादों में खो गए। वर्मा ने यह तस्वीर साझा की थी।

फिल्म की शूट से पुरानी तस्वीर साझा करते हुए वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, “‘शिवा’ से ‘किस मी रॉन्ग नंबर’ की शूटिग के दौरान मैं नागार्जुन और अमला के साथ।”

छात्र राजनीति पर बनी इस फिल्म में अमला अक्किनेनी, रघुवरन, मुरली मोहन, कोटा श्रीनिवास राव और तनिकेल्ला भरानी मुख्य भूमिकाओं में थे।

वर्मा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए नागार्जुन ने लिखा, “अरे रामू। इसने पुरानी यादें ताजा कर दीं।”

फिल्म को रिलीज हुए 25 साल बीत चुके हैं, लेकिन इसे सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म के रूप में आज भी सराहा जा रहा है।

‘शिवा’ की यादों में खोए रामगोपाल, नागार्जुन Reviewed by on . चेन्नई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। 1989 की तेलुगू फिल्म 'शिवा' के निर्देशक राम गोपाल वर्मा और अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन फिल्म के सेट की पुरानी तस्वीर देखकर यादों में चेन्नई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। 1989 की तेलुगू फिल्म 'शिवा' के निर्देशक राम गोपाल वर्मा और अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन फिल्म के सेट की पुरानी तस्वीर देखकर यादों में Rating:
scroll to top