चेन्नई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। एआईएडीएम के एक पूर्व सांसद ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग को तमिलनाडु की असाधारण राजनीतिक स्थिति पर विचार करना चाहिए और पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला की कानूनी हैसियत पर जल्द फैसला लेना चाहिए।
के.सी. पलनिस्वामी ने साथ ही कहा कि शशिकला का विरोध करने वाले पार्टी कार्यकर्ता एआईएडीएमके मुख्यालय, जया टीवी और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निवास पोएस गार्डन को खाली कराने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।
पलनिस्वामी ने आईएएनएस से कहा, “मैंने मद्रास उच्च न्यायालय में एआईडीएमके की अंतरिम महासचिव के रूप में शशिकला के चुनाव के खिलाफ अपनी शिकायत पर निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की मांग को लेकर एक मामला दर्ज किया है।”
पलनिस्वामी ने आईएएनएस को बताया, “तमिलनाडु के अनिश्चित राजनीतिक हालात को देखते हुए निर्वाचन आयोग को राज्य के हित में इस पर तत्काल फैसला लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि शशिकला के पास किसी भी पार्टी पदाधिकारी को निलंबित करने का कोई अधिकार नहीं है और ओ. पन्नीरसेल्वम कानूनी तौर पर अब भी पार्टी कोषाध्यक्ष हैं।
इससे पहले बुधवार को एआईएडीएमके ने पन्नीरसेल्वम को कोषाध्यक्ष के पद से हटा दिया था।
पलनिस्वामी ने कहा, “निर्वाचन आयोग से मेरी एक मांग यह भी है कि शशिकला को पार्टी के पदाधिकारियों में कोई भी बदलाव करने से रोक दिया जाए।”
इस मामले में अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर पलनिस्वामी ने कहा, “पार्टी के समान सोच वाले सभी लोग साथ मिलकर अगले कदम पर विचार करेंगे।”
पलनिस्वामी ने कहा, “पन्नीरसेल्वम फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।”
पलनिस्वामी ने कहा कि 24 फरवरी को, जयललिता के जन्मदिन के मौके पर एआईएडीएमके मुख्यालय, जया टीवी और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निवास पोज गार्डन, जहां अब शशिकला रह रही हैं, को खाली कराने के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा।