Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » पाकिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप

पाकिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप

इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए।

इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह तेज झटके तुरबत व पसनी और ग्वादर के तटीय क्षेत्रों सहित पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में तड़के 3.03 बजे महसूस किए गए।

निगरानी केंद्र ने बताया कि भूकंप का उपरिकेंद्र मछली पकड़ने के बंदरगाह पसनी से 23 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

स्थानीय ‘ऊर्दू टीवी’ के अनुसार, भूकंप के डर के कारण लोग अत्यधिक ठंड के बावजूद अपने घरों से बाहर निकल कर खुले स्थानों पर आ गए।

भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

पाकिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप Reviewed by on . इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इस्लामाबाद, 8 फरव इस्लामाबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए। इस्लामाबाद, 8 फरव Rating:
scroll to top