इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया है वह अपने मंत्रिमंडल की बैठक राज्य की राजधानी के बाहर इंदौर जिले के उज्जैनी गांव में 18 फरवरी को करेगी.
इस बात की जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उज्जैनी गांव क्षिप्रा नदी का उद्गम स्थान है और इस नदी को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक महत्वाकांक्षी परियोजना नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना से हाल ही में जोड़ा गया है.
नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना का मूर्त रूप लेने के कारण अब नर्मदा नदी का जल क्षिप्रा नदी के उद्गम स्थल उज्जैनी में पाइप के सहारे पहुंच रहा है. उज्जैनी गांव इंदौर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले उमा भारती जब मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री थी, तब राज्य के कैबिनेट की एक बैठक सीधी में हुई थी.
सूत्रों ने बताया कि यह पहला मौका है जब चौहान की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक भोपाल से बाहर एक गांव में होगी.
लगातार तीसरी बार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद चौहान ने निर्णय लिया है कि उनकी सरकार स्थानीय एवं ग्रामीण लोगों से सलाह मशविरा करने के बाद ही राज्य के जिलों के लिए विकास योजनाएं बनाएगी.