भुवनेश्वर, 2 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के कोरापुट जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। गुरुवार को एक और शव बरामद हुआ। माना जा रहा कि इस विस्फोट को संदिग्ध नक्सलियों ने अंजाम दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के पास स्थित मुंगाभूमि गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर उस समय घटित हुई, जब पुलिसकर्मी बुधवार शाम प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वाहन से कटक जा रहे थे।
विस्फोट के बाद लापता हुए ओडिशा राज्य सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के अधिकारी तुलसीराम माझी का शव गुरुवार सुबह मिला।
सात शहीदों में से छह की पहचान अरुण कुमार नायक, गणेश प्रसाद साहा, सोमनाथ सिसा, संजय कुमार दाश, सुबर्न कुमार राज और प्रदिप्त कुमार राउत के रूप में हुई है।
पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने कहा, “हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन हमें पूरी तरह से वामपंथी विद्रोहियों पर इस विस्फोट को अंजाम देने का संदेह है क्योंकि यह माओवादी क्षेत्र है।”
उन्होंने बताया कि अन्य पांच घायलों को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार को कोरापुट परेड ग्राउंड में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद जवानों को पूर्ण राजकीय सम्मान दिया गया।