मास्को, 2 फरवरी (आईएएनएस)। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मास्को में यूक्रेनी सैन्य राजनयिक को तलब कर काले सागर के ऊपर युद्धाभ्यास को लेकर एक विरोध पत्र सौंपा है।
एक मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी मंत्रालय के प्रवक्ता इगॉर कोनाशेंकोव ने हवाले से बताया, यूक्रेनी दूतावास के अधिकारी को बुधवार शाम बुलाया गया था।
नोट में कहा गया कि यूक्रेन के एन-26 सैन्य परिवहन विमानों की काले सागर में कम ऊंचाई की उड़ानों ने दो रूसी अभ्यास क्षेत्र में मौजूद सैनिकों और उपकरणों को खतरे में डाल दिया है।
कोनाशेंकोव ने कहा, “रूसी पक्ष ने यूक्रेन की गतिविधियों को उत्तजेक करार दिया हैं।”
रशियन ब्लैक सी फ्लीट ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि यूक्रेनी सैन्य विमानों ने रूस के तावरिदा और क्रीमिया-1 ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म के ऊपर बेहद कम ऊंचाई पर दो उत्तेजक उड़ानें भरी थीं।