नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने गुरुवार को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा आत्महत्या के मुद्दे को संसद में उठाया।
उन्होंने सरकार से इस गंभीर मामले पर ध्यान देने का आग्रह किया।
विप्लव ने राज्यसभा में कहा कि निजी कोचिंग संस्थान छात्रों पर इस हद तक दबाव बनाते हैं कि वे आत्महत्या जैसा अतिवादी कदम तक उठा लेते हैं।
उन्होंने कहा, “देशभर के निजी संस्थान छात्रों पर दबाव बनाते हैं। इसमें छात्रों के माता-पिता भी शामिल हैं।”
विप्लव ने सरकार से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं सदन का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाना चाहती हूं। इस मामले पर ध्यान दिया जाना चाहिए।”