बालकोनगर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला स्थित बोदई-दलदली खदान और सरगुजा जिला स्थित मैनपाट बॉक्साइट खदान ने 34वें वार्षिक सुरक्षा समारोह-2016 के अंतर्गत ‘सी’ श्रेणी में पांच पुरस्कार जीते।
बोदई दलदली बॉक्साइट खदान ने ओव्हरऑल परफॉरमेंस तथा स्टैंडर्ड ऑफ वकिर्ंग श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार जीते। मैनपाट बॉक्साइट खदान ने पब्लिसिटी एंड प्रोपेगैंडा तथा टायर मेंटेनेंस श्रेणी में प्रथम व इनोवेटिव प्रैक्टिसेस में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। ‘सी’ श्रेणी में 30 खदानों ने भागीदारी की।
गैर कोयला खदानों के लिए समारोह हिरमी में 22 जनवरी, 2017 को आयोजित हुआ। खान सुरक्षा निदेशालय, बिलासपुर एवं रायगढ़ प्रक्षेत्र के मार्गदर्शन में संपन्न समारोह में ए,बी,सी एवं डी श्रेणियों की 95 कंपनियों ने भागीदारी की। प्रति वर्ष आयोजन का उद्देश्य खदानों में सुरक्षित कार्य शैली, नवाचार एवं शून्य दुर्घटना को प्रोत्साहन देना है।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा, दक्षिण-पूर्वी प्रक्षेत्र, रांची के उप महानिदेशक डॉ. ए.के. सिन्हा थे। बालको की ओर से पुरस्कार बालको के खदान प्रमुख (बॉक्साइट) राजेश मिश्रा, बोदई-दलदली खदान प्रमुख पंकज महंता एवं अनिल मिश्रा, राहुल चंदेल, शंकरलाल माली, सुभाष चंद्र पांडिया, एस.एस. चंदेल व मोहम्मद नदीम शफी ने ग्रहण किए।
आयोजन के संरक्षक अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के सी.ओ.ओ. किरण डी. पाटिल एवं सह संरक्षक वरिष्ठ सह उपाध्यक्ष व्ही.डी. माली, खान सुरक्षा निदेशक, बिलासपुर प्रक्षेत्र एम.आर. मांडवे, उप निदेशक टी. महतो, राजेश्वर राव व एम. बिदारी, खान सुरक्षा निदेशक, रायगढ़ प्रक्षेत्र एस.के. मंडल, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हिरमी के संयंत्र प्रमुख ए.आर. पामपलिया के अलावा खान सुरक्षा निदेशालय नागपुर एवं रांची प्रक्षेत्र के अनेक अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे।