कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इलाहाबाद बैंक ने निजी व्यवस्था के माध्यम से टीयर-टू बांड्स में 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।
कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इलाहाबाद बैंक ने निजी व्यवस्था के माध्यम से टीयर-टू बांड्स में 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।
बैंक ने एक बयान में कहा, “इलाहाबाद बैंक ने बुधवार को बेसिल 3 अनुरूप टीयर 2 बांड्स में निजी व्यवस्था के तहत 8.15 फीसदी सालाना कूपन पर 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।”
इसमें कहा गया कि ये बांड्स बैंक की टीयर 2 पूंजी में शामिल किए जाने के पात्र है।
ऋणदाता ने शेयर बाजार से 500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना बनाई है, जो क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूसंस प्लेसमेंट) की एक या इससे अधिक किस्तों के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी की जाएगी।