बेंगलुरू, 25 जनवरी (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो लिमिटेड की वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में मुनाफा घटकर 2,115 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,246 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने हालांकि अपने आईटी सेवाओं के कारोबार से चौथी तिमाही में अधिक आय का अनुमान लगाया है।
कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “31 मार्च को खत्म हो रही तिमाही में हमारे आईटी कारोबार से 192.2 करोड़ से 194.1 करोड़ डॉलर राजस्व मिलने की उम्मीद है।”
अक्टूबर में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 191.6 करोड़ डॉलर से 195.5 करोड़ डॉलर राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया था, जबकि कंपनी को इस अवधि में 190.3 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ।
भारतीय लेखा मानकों के तहत कंपनी को समीक्षाधीन अवधि में 6.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 13,688 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 12,861 करोड़ रुपये थी।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 30.9 करोड़ डॉलर रही, जबकि 201.5 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ।