इस्तांबुल, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अपने ट्वीट के जरिए सीरियाई युद्ध की विनाशकारी स्थिति बयान करने वाली अलेप्पो की सात साल की लड़की बाना अलाबेद ने एक पत्र लिखकर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ‘सीरियाई बच्चों के लिए कुछ करने का’ अनुरोध किया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
मां फातिमा की मदद से युद्धग्रस्त अलेप्पो से संदेश भेजने वाली बाना ने ट्विटर पर बड़ी संख्या में फालोअर बना लिए हैं। गत साल दिसम्बर में बड़े पैमाने पर लोगों के सीरिया छोड़ने के दौरान उसका परिवार तुर्की चला आया और अब वह तुर्की में रह रही है।
बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार बाना ने अपने पत्र में कहा, “आपको सीरियाई बच्चों के लिए कुछ जरूर करना चाहिए, क्योंकि वे आपके बच्चों के समान हैं और आप की तरह शांति के हकदार हैं।”
उसकी मां ने कहा कि ट्रंप के शपथग्रहण से कुछ दिनों पहले बाना ने पत्र लिखा था, क्योंकि उसने ट्रंप को टीवी पर कई बार देखा था।
उसने पत्र में लिखा है, “मैं सीरियाई बच्चों का हिस्सा हूं जो युद्ध पीड़ित हैं।” बाना ने ट्रंप से कहा है कि बमबारी में अलेप्पो में उसका स्कूल नष्ट हो गया है और उसके कुछ दोस्त मारे गए हैं।
बाना ने पत्र में कहा है, “मैं अभी तुर्की में हूं। मैं बाहर जा सकती हूं और मौजमस्ती कर सकती हूं। मैं स्कूल जा सकती हूं, हालांकि अभी तक गई नहीं हूं। इसीलिए शांति आप समेत हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है।”
उसने लिखा है, “लाखों सीरियाई बच्चे अभी मेरे जैसे हालात में नहीं हैं और सीरिया के विभिन्न भागों में परेशानी झेल रहे हैं।”
बाना ने ट्रंप को अपनी मित्रता की पेशकश करते हुए कहा है, “अगर आप मुझको सीरियाई बच्चों के लिए कुछ करने का वचन देते हैं, तो फिर मैं पहले ही से आपकी नई दोस्त बन चुकी हूं।”
यह जानकारी नहीं मिली है कि ट्रंप ने पत्र का जवाब दिया है या नहीं।