थानों से सूची मंगवाने का काम जोरों पर
भोपाल :मामूली घटनाओं के कारण सालों से कोर्ट के चक्कर लगा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने सामान्य धाराओं के प्रकरण वापस लेने का निर्णय किया है। विधि विभाग से जारी आदेश को अमल में लाते हुए पुलिस समाप्त किए जाने लायक केसों की थानों से सूची मंगवाने की तैयारी कर रही है। मामूली घटनाओं के कारण न्यायालयों पर बड़े दबाव को देखते हुए शासन ने साधारण धाराओं के केसों को वापस लेने के आदेश दिए हैं। पुलिस व प्रशासन को भेजे आदेशानुसार अनावश्यक फौजदारी के केस जिनमें गवाही नहीं हो पाई या अन्य कारण से फैल हो गए उन्हें खत्म करना चाहिए। ऐसे केसों की पहले छानबीन समिति जांच कर शासन को भेजे। शासन जनहित में यह प्रकरण वापस लेगा। शासन ने इस संबंध में 17 व 23 नवंबर 2013 भी आदेश दिए थे, लेकिन उस पर अमल नहीं होने के कारण 18 जनवरी को फिर से आदेश जारी कर वापस लिए जाने वाले केसों की सूची शासन को भेजने के निर्देश दिए है। शासन ने कब तक के और कौन सी धाराओं के केस वापस लेना है यह स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन आदेश दिए है कि सामान्य धाराओं के समाप्त किए जाने वाले केसो की स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी के तहत बनी समिति में शामिल एसपी कलेक्टर, जिला अभियोजक व लोक अभियोजक जांच करे और निर्णय के बाद केसों की सूची शासन को भेजे। समिति धारा 323,294,506,427,289, 337,341, जुआं, सट्टा व मोटर व्हीकल एक्ट के केस को वापस लेने के मामले में विचार कर सकती है। 30 नवंबर को हुई लोक अदालत में भी इसी तरह की सामान्य धाराओं के हजारों प्रकरणों को समाप्त किया था।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » संभल में 4 मौतों के बाद बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद
- » अब बांग्लादेश ने दिया अडानी ग्रुप को झटका, बिजली परियोजना से जुड़ी डील की होगी जांच
- » पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में हादसा
- » UP: मायावती ने किया हैरान करने वाला ऐलान,वह देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान
- » पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन
- » PM मोदी को अब ये 2 देश देंगे अपना सर्वोच्च पुरस्कार
- » उत्पन्ना एकादशी कब है,शुभ मुहूर्त और जानें महत्व