Saturday , 5 October 2024

Home » धर्मंपथ » धर्मस्व मंत्री यशोधाराराजे ने सात दिवस मे मांगी धार्मिक स्थलों की रिपोर्ट

धर्मस्व मंत्री यशोधाराराजे ने सात दिवस मे मांगी धार्मिक स्थलों की रिपोर्ट

1525399_3584012134527_1484162755_nअनिल सिंह (भोपाल)– शिवराज सरकार मे धर्मस्व मंत्री यशोदराजे सिंधिया सभी मंत्रियों मे कार्ययोजना बनाने,उसकी बारीकियों को समझने तथा क्रियान्वयन मे अग्रणी पंक्ति मे दिख रही हैं.इन्होने मध्यप्रदेश के सभी कलेक्टरों को सात दिवस के भीतर प्रदेश मे स्थित धार्मिक स्थलों के बारे मे पूरी जानकारी देने को कहा है.

सभी तथ्य मांगे हैं 
यशोधरा जी ने कहा है की किस स्थल पर देख-रेख हेतु क्या व्यवस्था है ,व्यवस्थापक का मानदेय क्या है,जमीनों का कोई विवाद तो नहीं है यदि है तो उसे सुलझाने हेतु क्या कार्यवाही हो रही है,चारदीवारी है या नहीं,5000 के उपर किसी पर्व मे यदि श्रद्धालु आते हैं तब वहां का पूरा मैप,उस जगह की सुविधाएं आदि का एक डेटाबेस तैयार किया जायेगा उस अनुसार वहां की व्यवस्था की जायेगी.
आपदा प्रबंध के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश 
यशोधरा जी ने कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं की आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक तथा स्थल निरीक्षण किया जाय एवं उनकी अनुशंसाओं पर अमल किया जाय.
मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव से भी अनुरोध किया जायेगा 
उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश मे स्थित धार्मिक स्थलों के दौरे हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव से निवेदन किया जायेगा कि वे उपरोक्त स्थलों का दौरा करें एवं आवश्यक निर्देश भी प्रदान करें इनका निर्देशन इन स्थलों के संरक्षण हेतु जीवनदायी होगा.
अतिक्रमण हटाया जायेगा 
यदि इन धार्मिक स्थलों में या आस पास कोई अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे हटाने के निर्देश दिये जायेंगे ताकि इन स्थलों पर अवैधानिक तत्व ना अपना जमावड़ा कर सकें.
धर्मस्व मंत्री यशोधाराराजे ने सात दिवस मे मांगी धार्मिक स्थलों की रिपोर्ट Reviewed by on . अनिल सिंह (भोपाल)-- शिवराज सरकार मे धर्मस्व मंत्री यशोदराजे सिंधिया सभी मंत्रियों मे कार्ययोजना बनाने,उसकी बारीकियों को समझने तथा क्रियान्वयन मे अग्रणी पंक्ति म अनिल सिंह (भोपाल)-- शिवराज सरकार मे धर्मस्व मंत्री यशोदराजे सिंधिया सभी मंत्रियों मे कार्ययोजना बनाने,उसकी बारीकियों को समझने तथा क्रियान्वयन मे अग्रणी पंक्ति म Rating:
scroll to top