मलप्पुरम (केरल), 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। केरल में चिकित्सा जगत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चिकित्साकर्मियों की लापरवाही से एक महिला ने एक मेडिकल कॉलेज के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। महिला के परिजनों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
महिला के करीबी रिश्तेदारों के मुताबिक, महिला को मांजेरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कर्मचारियों ने उनके प्रति ‘उदासीन रवैया’ अपनाया।
एक रिश्तेदार ने कहा कि गर्भवती महिला ने जब तेज दर्द की शिकायत की, तो एक नर्स ने उसे कहा कि दर्द को कम करने के लिए उसे लघुशंका करने की जरूरत है।
रिश्तेदार ने कहा, “वह शौचालय गई थी। वह बैठ नहीं सकी और दर्द से कराह उठी और वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। महिला का एक तीमारदार शौचालय पहुंचा और बच्चे को बाहर निकाला।”
बाद में जच्चा तथा बच्चा को गहन चिकित्सा इकाई में शिफ्ट किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने घटना पर हैरानी जताई है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा ने संवाददाताओं से कहा कि मलप्पुरम जिला चिकित्सा अधिकारी ने घटना की एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है और किसी भी प्रकार की गलती पाए जाने पर कार्रवाई होगी।