नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने क्यूबा की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे भारत सरकार, यहां के लोगों और अपनी ओर से क्यूबा की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।”
उन्होंने कहा, “भारत व क्यूबा के बीच संबंध साझा मूल्यों तथा विचारों में समानता की मजबूत बुनियाद पर आधारित हैं।”
राष्ट्रपति ने कहा कि राउल कास्त्रो तथा भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के बीच वेनेजुएला के मार्गरिटा में सितंबर 2016 में हुई बैठक ने दोनों देशों के बीच जारी सहयोग को और प्रोत्साहित किया है।
उन्होंने कहा, “दोनों देश जैव प्रौद्योगिकी, पवन ऊर्जा, विद्युत का साझा उत्पादन सहित साझा हितों के क्षेत्रों में नजदीकी साझेदारी की कामना करते हैं।”
क्यूबा एक कैरीबियन देश है, जहां एक जनवरी को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।