दमिश्क, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। सीरिया के अल बाब में तुर्की के हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अल बाब में तुर्की के हवाई हमलों में अबू हुसेन तुनूसी मारा गया।
आईएस ने तुनूसी को संगठन का अमीर चुना था और उसे सीरिया के राक्का से अल बाब भेज दिया था।