शुक्रवार को कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि पकड़े गए चोरों में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगामुसाहिब गांव निवासी जितेंद्र राय उर्फ लालू राय, सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट गांव निवासी सोनू सिंह, श्याम बहादुर सिंह उर्फ बुद्धन, देवरियां गांव निवासी दिनेश कुमार कुशवाहा उर्फ बाबा है।
पूछताछ में आरोपी जितेंद्र राय ने बताया, “सभी आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चुराकर अपने सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा करते थे और गाड़ी के नंबर प्लेट पर प्रेस व पुलिस मानवाधिकार लिखकर ग्राहकों को तीन हजार से लेकर 12 हजार में बेच देते थे।”
पकड़े गए बदमाशों की निशान देही पर पांच बाइक सोनू सिंह के घर, पांच दिनेश कुशवाहा के घर, दो बाइक श्याम बहादुर सिंह के घर से और दो बाइक जितेंद्र के घर से बरामद हुई है। बदमाशों के पास से दो तमंचा और भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों की लाक खोलने की चाभी बरामद हुई।
पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय, सर्विलांस व क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा, स्वाट टीम दुर्गेश्वर मिश्रा, गोराबाजार चौकी इंचार्ज विनय सिंह, रजागंज चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव, खुदाईपुरा चौकी प्रभारी सुधीर त्रिपाठी, श्रीप्रकाश शुक्ला, सुधीर राय, पवन यादव, रामप्रताप सिंह, भैयालाल सोनकर, दिनेश यादव, जितेंद्र यादव, धनंजय सिंह आदि लोग थे। टीम को आईजी जोन ने 12 हजार रुपये और पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।