पणजी, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर देश में ये अटकलें जारी हैं कि वह अपने भाषण में क्या बोलेंगे। ऐसे में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को संकेत दिया कि शनिवार की रात जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो उनके मन में क्या होगा।
जब नववर्ष की पूर्व संध्या पर मोदी के संबोधन के बारे में उनसे पूछा गया तो पर्रिकर ने कहा, “अगर मैं आपको बताता हूं कि वह क्या संदेश देंगे तब प्रधानमंत्री के संदेश का क्या मतलब रह जाएगा…लेकिन माना जा रहा है कि मुख्य बिन्दुओं में से एक नोटबंदी होगी।”
भारतीय जनता पार्टी के राज्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद पर्रिकर पणजी में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
अगले साल के शुरू में गोवा विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।