इस अवसर पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन पर तंज कसते हुए कहा कि ढाई साल बीत गए, लेकिन लोगों के अच्छे दिन नहीं आए। नोटबंदी और कैशलेस पर कहा कि अर्थशास्त्रियों ने कैशलेस व्यवस्था को गलत बताया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे बढ़ावा दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीयकृत रसोई बनाने के लिए लिए उप्र के 11 जिलों में सरकार ने लीज पर जमीन दी है और 14 करोड़ रुपये की लागत से यह रसोई बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार दोबारा लौट रही है। सरकार बनने पर सभी जिलों में मिड-डे-मील रसोई होगी। सभी स्कूलों में नए भवन, नई कुर्सी, मेज होगी। बच्चों को प्रोजेक्टर वीडियो तकनीक से पढ़ाया जाएगा।”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “हमने युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए लैपटॉप बांटा। बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरू किया। लड़कियों की पढ़ाई के लिए कन्या विद्याधन योजना शुरू की। इसके साथ ही मेट्रो, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, समाजवादी पेंशन योजना, जनेश्वर मिश्रा पार्क, साईकिल ट्रैक समेत कई योजनाएं शुरू की।”