इंफाल/नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। मणिपुर में नागाओं द्वारा थोपे गए बंद को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से मुलाकात की।
जानकार सूत्रों के अनुसार, रिजिजू बंद से बुरी तरह प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। मणिपुर में नागा बहुल इलाके में सात नए जिलों के निर्माण के विरोध में युनाइटेड नागा काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश में विगत 50 दिनों से अधिक समय से बंद जारी है।
जिरिबाम, कंगपोकपी, तेंगोउपल, फारजोल, काकचिंग, नोनी कमजोंगिन को नए जिले के बनाने के कांग्रेस सरकार के निर्णय के बाद से इंफाल घाटी में लोगों की नाराजगी उबाल पर है।
नागा प्रदर्शनकारी घाटी में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले ट्रकों को पहुंचने और उसे घाटी छोड़ने से रोक रहे हैं।
रिजिजू ने पहले ट्वीट कर कर कहा, “सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने मणिपुर जा रहा हूं। आर्थिक बंद के कारण जारी मानवीय संकट दूर होना चाहिए।”