बेरूत, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) नियंत्रित सीरियाई शहर अल-बाब में तुर्की के हवाई हमले में 47 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 नाबालिग और नौ महिलाएं शामिल हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कई अभी मलबे में फंसे हुए हैं। ऑब्जर्वेटरी ने मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका व्यक्त ही है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार का यह हवाई हमला बुधवार को अल-बाब के आसपास के क्षेत्र में तुर्की के सैनिकों के खिलाफ आतंकवादियों के हमलों में 14 तुर्की सैनिकों के मारे जाने और अन्य 33 के घायल होने के बाद किया गया है।
आब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई विद्रोहियों ने तुर्की के विमानों और टैंकों की मदद से बुधवार को अल-बाब के बाहरी इलाके में एक अभियान शुरू किया था, लेकिन आतंकवादियों ने उनके हमलों को नाकाम कर दिया था।
सीरियाई सशस्त्र समूह और तुर्की के सैनिक अगस्त के अंत से आईएस को उत्तरी अलेप्पो से खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं।