बांदा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के पास बुधवार को एक अनियंत्रित टैंपो के पलटने से 9 यात्री घायल हो गए। इनमें तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।
बांदा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा कस्बे के पास बुधवार को एक अनियंत्रित टैंपो के पलटने से 9 यात्री घायल हो गए। इनमें तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।
थानाध्यक्ष अतर्रा भगवती प्रसाद मिश्र ने बताया, “एक तेज रफ्तार टैंपो बदौसा से कई सवारी भर अतर्रा की ओर आ रहा था। वहीं कस्बे से चार किलोमीटर पहले शांतिधाम विद्यालय के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार रामबाबू (35), कमलेश (35), रामगोपाल (66), राजा देवी (42), सुनैना (40), श्यामकली (42), सुरमिया (70), भूपत (20) व पप्पू (29) दब कर घायल हो गए हैं।”
उन्होंने कहा कि इनमें कमलेश, सुनैना और श्यामकली की हालत गंभीर है। तीनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।