अंकारा, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि अंकारा में रूसी राजदूत पर हमला करने वाला ‘आतंकवादी संगठन गुलेनिस्ट’ का सदस्य था।
अंकारा, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि अंकारा में रूसी राजदूत पर हमला करने वाला ‘आतंकवादी संगठन गुलेनिस्ट’ का सदस्य था।
दोगान न्यूज एजेंसी के मुताबिक, “उसकी शिक्षा से लेकर उसके संपर्क सब कुछ फेटो (फेतुल्ला आतंकवादी संगठन) की ओर इशारा करते हैं।”
सरकार गुलेन समर्थकों को ‘गुलेन आतंकवादी नेटवर्क’ कहती है।
एर्दोगन ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बंदूकधारी के विदेशों से संपर्क होने का पता चला है।
तुर्की के लिए रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोव सोमवार को अंकारा में एक कला प्रदर्शनी के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी तुर्की के एक पुलिस अधिकारी ने, जो उस समय ड्यूटी पर नहीं था, उन पर गोलियां चला दीं।
कार्लोव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।