Saturday , 5 October 2024

Home » फीचर » ट्रेन रोके बिना सवारियां चढ़ेंगी:तकनीकी की नयी खोज

ट्रेन रोके बिना सवारियां चढ़ेंगी:तकनीकी की नयी खोज

CHINA RAILWAY HIGH SPEED TRAINचीनी डिज़ाइनर चेन त्सियानजुन ने ऐसी ट्रेन की परियोजना पेश की है जो स्टेशन पर रुकने में समय नहीं गंवाती – वह रुके बिना ही सवारियों को ले लेती है|

अब यात्रियों को ट्रेन के स्टेशन पर रुकने का इंतज़ार नहीं करना होगा| इसके बजाय वे रेल लाइन के ऊपर टंगे एक विशेष केबिन में बैठ जाएंगे| स्टेशन से गुज़रते हुए ट्रेन इस केबिन को पकड़ लेगी | उसी समय एक डिब्बा ट्रेन से अलग हो जाएगा जिसमें वे यात्री बैठे होंगे जिन्हें उस स्टेशन पर उतरना होगा| जो केबिन ट्रेन में लगेगा वह धीरे-धीरे पीछे जाता जाएगा और उसमें अगले स्टेशन पर उतरने वाली सवारियां बैठती जाएंगी|

बेजिंग – गुआंगजोऊ लाइन के उदाहरण पर त्सियानजुन ने यह दिखाया है कि यदि ट्रेन बिना रुके चले तो कुल ढाई घंटे की बचत हो सकती है| इस रास्ते में लगभग तीस स्टेशन हैं और हर स्टेशन पर रुकने में ट्रेन को औसतन पांच मिनट लगते हैं|

ट्रेन रोके बिना सवारियां चढ़ेंगी:तकनीकी की नयी खोज Reviewed by on . चीनी डिज़ाइनर चेन त्सियानजुन ने ऐसी ट्रेन की परियोजना पेश की है जो स्टेशन पर रुकने में समय नहीं गंवाती – वह रुके बिना ही सवारियों को ले लेती है| अब यात्रियों को चीनी डिज़ाइनर चेन त्सियानजुन ने ऐसी ट्रेन की परियोजना पेश की है जो स्टेशन पर रुकने में समय नहीं गंवाती – वह रुके बिना ही सवारियों को ले लेती है| अब यात्रियों को Rating:
scroll to top