नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि उनके मंत्रालय को अभी तक मंत्रालय को उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय से न्यायाधीशों के करीब 280 पदों के लिए नाम नहीं मिले हैं जिन्हें भरा जाना है।
हमलोग केवल उन्हीं नामों पर विचार कर सकते हैं जो उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय से आए हैं। सर्वोच्च न्यायालय में सात पद खाली हैं उनके लिए अभी हमें नाम मिलना बाकी है। जब नाम आ जाएगा तो हमलोग प्रक्रिया शुरू करेंगे।
उच्च न्यायालयों में 430 पद खाली हैं। इनमें से करीब 280 के लिए नाम नहंीं मिला है। एक बार जब नाम आ जाएं तो हमलोग प्रक्रिया तेज करेंगे। प्रसास फिक्की की वार्षिक आम बैठक में यह बात कही।
भारत के मुख्य न्यायाधीश टी. एस. ठाकुर और सरकार के बीच न्यायाधीशों की नियुक्त को लेकर अनबन रही है।