Monday , 23 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » काम के जरिए दूसरों को राहत महसूस कराना चाहते हैं विल स्मिथ

काम के जरिए दूसरों को राहत महसूस कराना चाहते हैं विल स्मिथ

लॉस एंजेलिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ फिल्में बनाना नहीं है, बल्कि वह अपने काम से किसी दूसरे को राहत व संतोष भी महसूस कराना चाहते हैं।

लॉस एंजेलिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ फिल्में बनाना नहीं है, बल्कि वह अपने काम से किसी दूसरे को राहत व संतोष भी महसूस कराना चाहते हैं।

स्मिथ ने अपने बयान में कहा, “इस मोड़ पर मैं महज फिल्में बनाने से आगे बढ़कर, किसी के जीवन की तकलीफ दूर कर उसके जीवन में राहत भी लाना चाहता हूं।”

फिल्म ‘द परसूट ऑफ हैप्पीनेस’ के अभिनेता को अपनी आगामी फिल्म ‘कोलैटरल ब्यूटी’ पर गर्व है।

डेविड फ्रैंकल निर्देशित यह फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म में केट विंसलेट, एडवर्ड नॉर्टन, कीयरा नाइटली, और हेलेन मिरेन भी हैं।

अभिनेता के अनुसार, यह फिल्म वास्तविक भावनाओं को दर्शाती है और उन्हें इस फिल्म पर विशेष रूप से गर्व है।

स्मिथ ने कहा, “अपने आसपास के लोगों से और समाज से खुद को दूर रखने और अपनी ही दुनिया में ही खोए रहने जैसी भूमिका निभाना एक मजेदार चुनौती है।”

काम के जरिए दूसरों को राहत महसूस कराना चाहते हैं विल स्मिथ Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ फिल्में बनाना नहीं है, बल्कि वह अपने काम से किसी दूसरे को राहत व संतोष भी महस लॉस एंजेलिस, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता विल स्मिथ का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ फिल्में बनाना नहीं है, बल्कि वह अपने काम से किसी दूसरे को राहत व संतोष भी महस Rating:
scroll to top