Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारतवंशी डॉक्टर अमेरिका में विमान दुर्घटना में बालबाल बचा

भारतवंशी डॉक्टर अमेरिका में विमान दुर्घटना में बालबाल बचा

न्य, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मूल का एक डॉक्टर रविवार को एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। वह जो विमान उड़ा रहा था, उसके एक इंजन में खराबी आ गई, जिसके कारण विमान शहर से दूर एक नदी के मुहाने ‘लॉन्ग आइलैंड साउंड’ में गिर गया।

न्य, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मूल का एक डॉक्टर रविवार को एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। वह जो विमान उड़ा रहा था, उसके एक इंजन में खराबी आ गई, जिसके कारण विमान शहर से दूर एक नदी के मुहाने ‘लॉन्ग आइलैंड साउंड’ में गिर गया।

‘न्यूज 12’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदरपाल छाबड़ा और उनके सह-पायलट डेविड टोबाचिंक डूबते हुए विमान से बाहर आकर एक चट्टान पर आकर रुके, जहां उन्हें बचा लिया गया।

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से स्नातक छाबड़ा ने इस घटना को दुर्घटना नहीं, नियंत्रित लैंडिंग बताया है।

उन्होंने डब्ल्यूएबीसी टीवी को बताया, “यह दुर्घटना नहीं, पानी में नियंत्रित लैंडिंग थी। पानी में विमान के उतरने के अंतिम क्षण तक मैं विमान को उड़ा रहा था।”

न्यूज 12 के मुताबिक, छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने न्यूयॉर्क शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर लॉन्ग द्वीप पर रॉनकोंकोमा में स्थित मैकआर्थर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वे कैल्वर्टन जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि वे ऐसी आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार थे।

उन्होंने कहा, “हमें यही प्रशिक्षण दिया जाता है।”

भारतवंशी डॉक्टर अमेरिका में विमान दुर्घटना में बालबाल बचा Reviewed by on . न्य, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मूल का एक डॉक्टर रविवार को एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। वह जो विमान उड़ा रहा था, उसके एक इंजन में खराबी आ गई, जिसके क न्य, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मूल का एक डॉक्टर रविवार को एक विमान दुर्घटना में बाल-बाल बच गया। वह जो विमान उड़ा रहा था, उसके एक इंजन में खराबी आ गई, जिसके क Rating:
scroll to top