Saturday , 5 October 2024

Home » फीचर » पैड न्यूज़ है अपराध : घोषित करने की मांग की वीएस सम्पत ने

पैड न्यूज़ है अपराध : घोषित करने की मांग की वीएस सम्पत ने

paid-news-kennethpeter1नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने विधि मंत्रालय को सिफारिश भेजी है कि सभी पेड न्यूज को निर्वाचक अपराध की श्रेणी में लाया जाए। ऎसा इसलिए किया जाए क्योंकि पेड न्यूज निर्वाचन प्रक्रिया को अधिकतम हानि पहुंचा रही हैं। 
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने शनिवार को दिल्ली में चुनाव सुधारों पर एक कार्यक्रम में कहा, पेड न्यूज के गलत असर से सभी प्रभावित हो रहे हैं, चाहे वह मीडिया हो, जनता या उम्मीदवार। इससे सबसे ज्यादा नुकसान निर्वाचन प्रक्रिया पर हो रहा है। पेड न्यूज को इलक्टोरल ऑफेंस बना देना चाहिए ताकि इसमें जो भी शामिल हों, उन्हें परिणाम भुगतने पड़ें।

पैड न्यूज़ है अपराध : घोषित करने की मांग की वीएस सम्पत ने Reviewed by on . नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने विधि मंत्रालय को सिफारिश भेजी है कि सभी पेड न्यूज को निर्वाचक अपराध की श्रेणी में लाया जाए। ऎसा इसलिए किया जाए क्योंकि पेड न्यूज निर्वा नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने विधि मंत्रालय को सिफारिश भेजी है कि सभी पेड न्यूज को निर्वाचक अपराध की श्रेणी में लाया जाए। ऎसा इसलिए किया जाए क्योंकि पेड न्यूज निर्वा Rating:
scroll to top