रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के दो संदिग्ध कार्यकर्ताओं को आज हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ओ पी पाल ने आज बताया कि पुलिस ने आज शहर के पंडरी और राजातालाब इलाके से सिमी के दो संदिग्ध कार्यकर्ता उबेर सिद्दिकी और अब्दुल वाहिद खान को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.
पाल ने बताया कि सिद्दिकी और खान की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस पिछले कुछ समय से नजर रखी हुई थी. आज शाम उन्हें हिरासत में ले लिया गया तथा उनसे पूछताछ शुरू की गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उबेर कोचिंग में पढ़ाता है जबकि वाहिद खान ऑटो चालक है. पुलिस को लगता है कि दोनों लोगों से काफी जानकारी मिल सकेगी.
विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है.
मोदी ने आज शाम राजधानी रायपुर में जनसभा भी की. हालांकि, पुलिस अधीक्षक पाल ने कहा कि दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने का मोदी के दौरे से कोई संबंध नहीं है.