लखनऊ, 16 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि गोमती नदी के किनारे बना रिवर फ्रंट लखनऊवासियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लखनऊ में पिछले चार वर्षो के भीतर समाजवादी पार्टी सरकार ने जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान गोमती रिवर फ्रंट के उद्घाटन के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वे अधिकारी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने काफी मेहनत से इस काम को पूरा किया है। इसके लिए इस योजना से जुड़े इंजीनियर भी बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों की सफाई बेहद जरूरी है। नालों का पानी नदियों में गिरने से जल प्रदूषण होता है। गोमती नदी के किनारे सरकार ने जितना बड़ा रिवर फ्रंट बनाया है, उतना बड़ा रिवर फ्रंट देश में कहीं नही है।
गोमती नदी के किनारे अम्बेडकर पार्क और ताज होटल के पास सौंदर्यीकरण का काम किया गया है।
गुजरात की साबरमती नदी के बाद लखनऊ की गोमती देश की अब दूसरी ऐसी नदी बन गई है, जो शहर के लोगों का पर्यटन स्थल बनी है।