भारत में सऊदी अरब और फ्रांस से भी ज्यादा अरबपति रहते हैं, जिनके पास बेशुमार पैसा है. देश में 103 लोगों के पास अरबों से ज्यादा की संपत्ति है और ये रुपये वाले अरबपति नहीं, बल्कि डॉलर वाले अरबपति हैं
भारत दुनिया में सबसे रईस लोगों वाले देशों की सूची में छठे नंबर पर बैठ रहा है, जबकि मुंबई पांचवें नंबर पर है. सबसे ज्यादा न्यू यॉर्क में 96 अरबपति रहते हैं, जबकि हांग कांग में 75, मॉस्को में 74 और लंदन में 67 अरबपति हैं. इनके बाद मुंबई का नंबर है, जहां अरबों डॉलर की जायदाद वाले 30 रईस रह रहे हैं.वेल्थ-एक्स और यूएसबी के अरबपतियों की 2013 की सूची बताती है कि अमेरिका अब भी सबसे रईस लोगों का गढ़ है. यहां 515 बेइम्तिहां रईस हैं और जो दूसरे नंबर वाले चीन से तीन गुना ज्यादा रईसों वाला देश है. चीन में करीब 157 अरबपति रहते हैं. शुरू के पांच देशों में जर्मनी (148), यूनाइटेड किंगडम (135) और रूस (108) के नाम हैं, जिसके बाद भारत का नंबर आता है.
दुनिया भर में अरबपतियों की संख्या बढ़ी है. जुलाई 2012 से जून 2013 के बीच इनकी संख्या आधा फीसदी ज्यादा हो गई है. इस सूची के मुताबिक पूरी दुनिया में 2170 लोगों के पास एक अरब डॉलर से ज्यादा की जायदाद है और अगर इन सबको मिला दिया जाए, तो कुल रकम कोई साढ़े 6500 अरब डॉलर बैठती है. यह राशि अमेरिका और चीन को छोड़ कर किसी भी देश की जीडीपी से ज्यादा है. भारत के अरबपतियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी हैं जबकि स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल दूसरे नंबर पर हैं. फोर्ब्स पत्रिका के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 21 अरब डॉलर है और लक्ष्मी मित्तल की 16 अरब डॉलर. हालांकि लक्ष्मी मित्तल लंदन में रहते हैं.from dw.de